Photos: सामने आईं एमएस धोनी के फार्महाउस की अंदर की तस्वीरें, इतने साल में बनकर हुआ था तैयार
एमएस धोनी जब मैदान पर होते हैं तब तो उनके चर्चे होते ही है लेकिन जब मैदान से दूर रहते हैं तब भी वह सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वह हमेशा से अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं. फिर यह चाहे उनकी बाइक कलेक्शन के शौक से जुड़ा हो या अपने फार्म हाउस से.
पिछले कुछ समय से धोनी के फार्म हाउस की चर्चा बहुत होती है. यह चर्चा इसलिए भी होती है क्योंकि उनकी पत्नी साक्षी धोनी सोशल मीडिया पर अपने फार्म हाउस की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. तस्वीरों में उनका यह फार्म हाउस बेहद लाजवाब भी नजर आता है.
यह फार्म हाउस तीन सालों में बनकर तैयार हुआ था. बताया जाता है कि इस फार्महाउस को माही ने खुद डिजाइन करवाया था. रांची के रिंग रोड के पास यह फार्म हाउस पूरे 7 एकड़ में बना हुआ है.
धोनी के फार्महाउस में आम सुविधाएं तो है हीं, इसके साथ ही एक बड़ा जिम, स्विमिंग पूल, प्रैक्टिस के लिए पार्क और इंडोर फैसिलिटी की सुविधा भी मौजूद है. फार्महाउस का ज्यादातर हिस्सा घास के लॉन और सुंदर पेड़ों से ढका हुआ है.
धोनी अपने फार्महाउस में फल और सब्जियां भी उगाते हैं. यहां कार और बाइक रखने के लिए एक बड़ा सा गैराज भी है.
फार्म हाउस में धोनी के फेवरेट पेट्स भी दिखाई पड़ते हैं. यहां कुछ पालतू कुत्ते तो है हीं, इसके साथ ही शेटलैंड पोनी नस्ल का एक घोड़ा भी मौजूद है, जिसे स्कॉटलैंड से मंगवाया गया था. यह घोड़ा दुनिया के सबसे छोटी नस्लों में से एक माना जाता है.