IND vs ENG टेस्ट मैचों में ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं जो रूट, टॉप-5 ये खिलाड़ी हैं शामिल
भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट टॉप पर हैं. वह अब तक भारत के खिलाप 8 टेस्ट शतक जमा चुके हैं. भारत के खिलाफ इनका बल्लेबाजी औसत भी 60.33 का रहा है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं. वह भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में 7 शतक जड़ चुके हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 51.73 रहा है.
पूर्व इंग्लिश सलामी बल्लेबाज एलिएस्टर कुक इस मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ ही हैं. इन्होंने भी दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मैचों में 7 शतक जड़े हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 47.66 का रहा है.
टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ यहां चौथे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 शतक जड़े हैं. इंग्लैंड के खिलाफ द्रविड़ का बल्लेबाजी औसत 60.93 का रहा है.
इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं. इस दौरान पीटरसन का बल्लेबाजी औसत 58.55 रहा है.