IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, सचिन तेंदुलकर हैं टॉप पर
भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2535 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 51.73 रहा है.
पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2483 रन जड़े हैं. इस दौरान गावस्कर का एवरेज 38.20 रहा है.
पूर्व इंग्लिश सलामी बल्लेबाज एलिएस्टर कुक इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ कुल 2431 टेस्ट रन जड़े. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 47.66 का रहा.
जो रूट यहां चौथे स्थान पर हैं. रूट अब तक भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2353 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 60.33 रहा है.
विराट कोहली भी यहां टॉप-5 में शामिल हैं. इनके नाम अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 1960 टेस्ट रन दर्ज हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 43.55 रहा है.