T20I में मिताली राज ने किया वो कारनामा जो विराट-रोहित जैसे दिग्गज नहीं कर पाए
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए गुरुवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में लगभग अपना स्थान पक्का कर लिया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मृति मंधाना (12) और मिताली राज (23) ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी. 21 के कुलयोग पर मंधाना का विकेट गिरा. उन्हें ओसादी राणासिंघे ने उदेशिका प्रबोधनी के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा.
इसके बाद मिताली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (24) के साथ मिलकर टीम को 55 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर मिताली, नीलाक्षी की गेंद पर प्रबोधनी के हाथों लपकी गईं. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने एक एक ऐसा मकाम छू लिया जो भारतीय क्रिकेट में इतिहास बन गया.
मिताली राज अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे पहले 2000 रन पूरे करने वाली बल्लेबाज़ बन गई हैं.
उन्होंने अपनी 71वीं पारी ये मकाम हासिल किया. अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अब उनके नाम 2015 रन हैं. जिनमें 14 अर्धशतक भी शामिल हैं. इस दौरान मिताली का बल्लेबाज़ी औसत 38 का रहा.
भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी इस मकाम तक पहुंचने से 17 रन पीछे हैं, उम्मीद है आयरलैंड के खिलाफ इसी महीने वो भी 2000 रन पूरे करेंगे.