2019 वर्ल्डकप से पहले न्यूज़ीलैंड टीम के दिग्गज ने दिया इस्तीफा
अगले साल इंग्लैंड में खेले जाने से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य सदस्य ने विश्वकप से ठीक पहले टीम छोड़ने का एलान कर दिया.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच माइक हेसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हेसन ने कहा है कि वह जुलाई के अंत में टीम से अलग हो जाएंगे. हेसन ने छह साल तक कीवी टीम को अपनी सेवाएं देने के बाद अलग होने का फैसला किया है. गुरुवार को ऑकलैंड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हेसन ने अपने इस्तीफे के पुष्टि की.
हेसन के मार्गदशर्न में ब्लैककैप्स ने कई उपल्बधियां देखीं, जिनमें पहली बार किसी विश्वकप का फाइनल भी मौजूद है.
क्रिकेट न्यूजीलैंड ने अपने बयान में कहा है कि हेसन ने मुख्य पद छोड़ने के बाद किसी अन्य टीम के साथ जुड़ने की बात नहीं कही है. वह अंतहीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तंग आ गए हैं और अब अपने बच्चों और पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं.
हेसन का करार 2019 विश्व कप तक का था. क्रिकेट न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट ने कहा है कि उन्होंने हेसन को टीम के साथ इंग्लैंड तथा वेल्स में अगले साल होने वाले विश्व कप तक बने रहने के लिए मनाया लेकिन वह नहीं माने. ऐसे में कीवी क्रिकेट बोर्ड ने उनके फैसले का सम्मान करने का फैसला किया.
हेसन की विदाई के बाद क्रिकेट न्यूजीलैंड को नए कोच की नियुक्ति के लिए काफी समय मिल जाएगा. उसे अक्टूबर में अब अपना अंतर्राष्ट्रीय दौरा करना है. अक्टूबर में उसे संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
हेसन की विदाई के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि 'उन्होंने देश का कोच रहते हुए जो कुछ भी हासिल किया उसके लिए मैं उनका सम्मान करता हूं.'
टीम के पूर्व स्टार ब्रैंडन मैक्कलन ने कहा, 'मैं उन्हें न्यूज़ीलैंड टीम का सर्वश्रेष्ठ कोच मानता हूं.'