पति-पत्नी की क्रिकेट जुगलबंदी, मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली ने रचा अद्भुत इतिहास
ऑस्ट्रेलिया की मेंस और विमेंस क्रिकेट टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. जहां मेंस टीम ने श्रीलंका को पारी और 242 रनों से हराया, तो वहीं विमेंस टीम ने इंग्लैंड को पारी और 122 रनों से मात दी.
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के दौरान एक अनोखा संयोग बना. जब मिचेल स्टार्क और एलिसा हेली ने एक ही दिन अपना 287वां इंटरनेशनल मैच खेला.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली निजी जिंदगी में पति-पत्नी हैं. दोनों ने साल 2016 में शादी की थी.
दोनों ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में की थी, और अब तक मिचेल स्टार्क 95 टेस्ट, 127 वनडे और 65 टी20, जबकि एलिसा हेली 10 टेस्ट, 115 वनडे और 162 टी20 खेल चुकी हैं.
एलिसा हेली जहां महिला टीम की कप्तान हैं, वहीं मिचेल स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी से दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया और पवेलियन भेजा है.
एलिसा हीली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 6741 रन बनाए हैं, जबकि मिशेल स्टार्क ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 702 विकेट लिए हैं.