IPL समेत दुनिया की इन टी20 लीग में हो चुकी है मैच फिक्सिंग? कई बड़े खिलाड़ियों पर हुआ है एक्शन
इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) चर्चाओं में है. कुछ मैचों में फिक्सिंग का मामला सामने आया है, जिसकी जांच के लिए एक खास टीम का गठन किए जाने की खबरें हैं.
रिपोर्ट्स अनुसार BPL 2025 के 6 मुकाबले संदेह के घेरे में हैं. वहीं 10 खिलाड़ी और 4 टीमों पर जांच समिति ने करीब से नजर बनाई हुई है. इससे पहले भी टी20 क्रिकेट में फिक्सिंग की घटनाएं सामने आई हैं.
IPL 2013 में फिक्सिंग करने और सट्टेबाजी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एस श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चौहान को गिरफ्तार किया था.
इस स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का भी नाम सामने आया. दोनों टीमों पर 2 साल का बैन भी लगाया गया था. इस कारण CSK और RR IPL 2016 और IPL 2017 का हिस्सा नहीं थीं.
साल 2017 में PSL फिक्सिंग मामले के कारण चर्चा में आया था. 2019 में शरजील खान, नासिर जमशेद ने 2017 में फिक्सिंग के आरोपों को स्वीकारा था. इस फिक्सिंग स्कैंडल में कुल 6 क्रिकेटरों को सस्पेंड किया गया था.
लंका टी10 लीग में फिक्सिंग का मामला नया है. लीग में 'गाले मार्वल्स' के मालिक को फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह व्यक्ति भारतीय नागरिक है.
2022 में नेपाल प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को तंख्वाह ना मिलने का मामला सामने आया था. जनवरी 2023 में काठमांडू नाइट्स के कप्तान ज्ञानेन्द्र मल्ल ने खुलासा किया कि उनके एक टीम मेंबर को फिक्सिंग के लिए संपर्क साधा गया था.