In Pics: जो रूट LBW विवाद में माइकल वॉन की इंट्री! अंग्रेजों पर लगाया बहाना बनाने का आरोप, लेकिन...
रांची टेस्ट की दूसरी पारी में रवि अश्विन की गेंद पर LBW होने के बाद जो रूट बेहद नजर आए. वहीं, जो रूट को आउट देने के फैसले पर खूब विवाद हुआ. बहरहाल, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने DRS विवाद पर अपना पक्ष रखा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
माइकल वॉन ने कहा कि मैं गेम में तकनीक का समर्थक हूं, लेकिन मेरा मानना है कि जहां खामियां हैं, उस को बेहतर किया जा सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि इस सीरीज में अंग्रेज खिलाड़ियों ने कुछ ज्यादा ही तकनीक का बहाना बनाया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
हालांकि, माइकल वॉन ने माना कि इस सीरीज में कई फैसले अंग्रेजों के खिलाफ गए, जो उनके पक्ष में जा सकते थे. खासकर, जिस तरह ओली पोप और जैक क्राउली को आउट दिया गया, उन फैसलों पर विचार किया जा सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
रांची टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 145 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम के सामने 192 रनों का टारगेट है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने 5 विकेट झटके. लेकिन जिस तरह रवि अश्विन की गेंद पर जो रूट LBW आउट हुए, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)