Hardik Pandya car Collection: ऑडी से लैम्बॉर्गिनी तक, हार्दिक पांड्या के कलेक्शन में हैं ऐसी लग्जरी कारें
हार्दिक पांड्या अपने खेल के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. बात चाहे करोड़ों के घर की हो या फिर आलीशान घड़ियों की, हार्दिक बेहद शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं. उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं.
हार्दिक पांड्या के पास एक Mercedes-AMG G63 कार है. हार्दिक के पास यह कार मेटालिक कलर में हैं. इस कार की मार्केट प्राइस करीब सवा दो करोड़ रुपये है.
टीम इंडिया के जबरदस्त ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कलेक्शन में Lamborghini Huracan EVO कार भी है. पांड्या ने इस कार का ऑरेंज कलर चूज किया. बात इस कार के कीमत की करें तो इसकी प्राइस पौने चार करोड़ रुपए है.
हार्दिक पांड्या के पास मिनी क्लबमैन कूपर भी है. यह कार भारत की सबसे बड़ी मिनी कार है. इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर है जिसमें वह अकसर स्पॉट किये जाते हैं.
हार्दिक के कार कलेक्शन में Audi A6 35 TDI भी है. इस कार की कीमत करीब 70 लाख रुपए है. हार्दिक का आलीशान कार कलेक्शन देख कोई भी हैरान रह सकता है.