Virat Kohli से Ravindra Jadeja तक, अलग-अलग शहरों में अपना रेस्त्रां चलाते हैं ये क्रिकेटर्स
विराट कोहली ने अपने खेल से करोड़ों लोगों को अपना मुरीद बनाया है. क्रिकेट करियर के बाहर विराट अपना रेस्त्रां भी चलाते हैं. विराट कोहली के रेस्त्रां का नाम नुएवा है.
विराट कोहली के साथी खिलाड़ी और बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी रेस्त्रां चलाते हैं. जडेजा का रेस्त्रां का नाम जड्डूस फील्ड है. उनका यह रेस्त्रां गुजरात के राजकोट में है.
टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज रहे जहीर खान का भी अपना रेस्त्रां है. जहीर के रेस्त्रां का नाम जहीर खान्स डाइन फाइन है. यह पुणे में है.
देश को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव ने साल 2008 में अपना रेस्त्रां खोला था. उनके इस रेस्त्रां का नाम कपिल देव्स इलेवन है और यह पटना में है.
सचिन तेंदुलकर भी रेस्त्रां के बिजनेस में हैं. मुंबई के कोलाबा में उनका तेंदुलकर्स नाम से रेस्त्रां है. दूसरे शहरों में भी सचिन के इस रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी है.