INDvsWI: वो सितारें जिन्होंने अपने RECORD's से चमकाई भारत-वेस्टइंडीज़ सीरीज़
कप्तान धोनी की अगुवाई में ज़िम्बाब्वे में वनडे और टी20 में परचम लहराने के बाद अब भारतीय टीम नए कोच अनिल कुंबले की अगुवाई में विराट के कंधो पर कैरीबियाई दौरे पर रवाना होने वाली है. इस दौरे पर भी कई नए रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स फैंस को देखने को मिल सकते हैं. आइये नज़र डालें भारत-वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में किस-किस खिलाड़ी ने नाम अपनी छाप छोड़ी है.
सीरीज़ के नतीजे: भारत और वेस्टइंडीज़ टीम के बीच कुल 21 सीरीज़ खेली गई हैं. जिनमें से विंडीज़ ने 12 और भारत ने 7 सीरीज़ अपने नाम की है. इसमें भारत का पलड़ा इस लिहाज़ से भारी है क्योंकि भारतीय टीम ने साल 2002/03 के बाद कोई भी टेस्ट सीरीज़ नहीं गंवाई और लगातार 5 सीरीज़ जीती हैं.
सबसे ज्यादा रन: रनों के मामले में भारत के सुनील गावस्कर ने दोनों देशों की टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक 2749 रन बनाए हैं. गावस्कर के बाद क्लाइव लॉयड ने 2344 रन बनाए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज़ के ही शिवनारायण चंद्रपॉल आते हैं. जिनके नाम 2171 रन शुमार हैं. इस टॉप 50 लिस्ट में कोई भी मौजूदा भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है.
सर्वाधिक औसत: भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमों की बीच सीरीज़ में सर्वाधिक बल्लेबाज़ी औसत 106.78 विंडीज़ बल्लेबाज़ इवर्टन विकिस के नाम है. उन्होंने भारत के खिलाफ 10 मैचों में 1495 रन भी बनाए. उनके बाद गैरी सोबर्स का बल्लेबाज़ी औसत 83.47 जबकि सर क्लॉयड वैलकॉट का औसत 69.92 का है. चौथे नंबर पर भारत के गावस्कर हैं जिन्होंने विंडीज़ के खिलाफ 65.45 के औसत से रन बनाए हैं.
सबसे ज्यादा शतक: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए मुकाबले में जिस बल्लेबाज़ ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं वो हैं सुनील गावस्कर, विंडीज़ के खिलाफ गावस्कर के नाम 13 शतक हैं. जबकि उनके बाद गैरी सोबर्स के नाम 8 शतक हैं. इस लिस्ट में 2 शतकों के साथ भारत के रोहित शर्मा 23वें पायदान पर हैं.
एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन: वेस्टइंडीज़ के इवर्टन विकिस ने भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई सीरीज़ में सबसे ज्यादा 779 रन बनाए हैं. उनके बाद गावस्कर का नाम आता है जिन्होंने एक सीरीज़ में 774 रन बनाए. इस बार अगर टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज़ चला तो ये रिकॉर्ड टूट सकता है.
सबसे ज्यादा विकेट: दोनों देशों की द्वीपक्षीय सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट भारत के कपिल देव ने हासिल किए हैं. कपिल ने विंडीज़ के बल्लेबाज़ों को परेशान करते हुए 89 विकेट अपने नाम किए. उनके बाद मार्शन ने 76 विकेट झटके. इस लिस्ट में मौजूदा टीम के आर अश्विन 34 विकेटों के साथ 19वें पायदान पर काबिज़ हैं.
एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट: एक सीरीज़ में 33 विकेटों के साथ मार्शल टॉप पर हैं. उनके बाद 32 विकेटों के साथ रॉबर्ट्स दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे पायदान पर भी वेस्टइंडीज़ गेंदबाज़ का ही नाम है. उन्होंने एक सीरीज़ में 30 विकेट झटके हैं.
सबसे ज्यादा कैच: भारत वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए मुकाबलों में वेस्टइंडीज़ के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने सर्वाधिक 39 कैच लपके हैं. जबकि उनके बाद गैरी सोबर्स ने 27 और भारत के राहुल द्रविड़ 26 कैच के साथ तीसरे पायदान पर हैं.