INDvsNZ: दूसरे टेस्ट में गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 178 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ही इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया है.
यह अनोखा रिकॉर्ड गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से मैच का रूख पलट दिया.
जी हां, इस मैच में गेंदबाजों ने 15 बल्लेबाजों का शिकार एलबीडब्लयू के रूप में किया, ऐसा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भारत में पहली बार हुआ है.
इस मैच से पहले टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच साल 1996 में अहमदाबाद टेस्ट में गेंदबाजों ने 13 बल्लेबाजों को एलबीडब्लयू आउट किया था.
अंतराष्ट्रीय स्तर पर अब तक एक मैच में सबसे ज्यादा एलबीडब्ल्यू आउट होने का रिकॉर्ड साल 2011 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में बना था. इस मैच में 20 बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए थे.