ऋद्धिमान साहा ने बनाया वो RECORD जो पिछले 55 सालों में नहीं बना
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने मेहमान न्यूज़ीलैंड के सामने 367 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया. इसमें रोहित शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा का भी अहम योगदान रहा.
आज साहा ने अपने करियर का चौथा और इस टेस्ट मुकाबले में दूसरा अर्धशतक लगाया.
इसके साथ ही रिद्धीमन साहा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो पिछले 55 सालों के इतिहास में देश तो क्या दुनिया का भी कोई विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्रिकेट जगत में नहीं कर पाया.
साहा टेस्ट क्रिकेट के एक मुकाबले की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर नाबाद रहने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. ये कारनामा आखिरी बार 55 साल पहले 1961 में हुआ था.
साल 1961 में वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जैरी एलेक्सेंडर ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में नाबाद अर्धशतक लगाया था