INDvsPAK: पाकिस्तान से महामुकाबले में टीम इंडिया की जीत के ये हैं पांच बड़े कारण
टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज जीत के साथ किया है. कल हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी. आपको बता दें, इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच पर हर क्रिकेटप्रेमी की नजर थी. मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. हम आपको भारत की जीत के 5 बड़े कारण बता रहे हैं.
भारतीय पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई. पहले विकेट के लिए शिखर-रोहित के बीच 24.3 ओवर में 136 रन की साझेदारी हुई. शिखर ने 68 रन और रोहित ने 64 रन बनाए. इस साझेदारी ने भारतीय टीम को एक बड़ी और मजबूत शुरूआत दी.
जीत की दूसरी बड़ी वजह रही विराट कोहली और युवराज सिंह के बीच हुई ताबड़तोड़ साझेदारी. विराट-युवराज ने मिलकर सिर्फ 58 गेंदों में 93 रन बना डाले. यही नहीं मैच में युवराज ने सिर्फ 29 गेंदों पर ही अर्धशतक भी बनाया.
रवींद्र जडेजा का रन आउट भी टीम के काम आया. शोएब मलिक ने आते ही दो चौके जड़ दिए. अनुभवी बल्लेबाज होने के नाते शोएब टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते थे. लेकिन सही समय पर जडेजा ने शोएब मलिक को रन आउट कर दिया. शोएब ने 9 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बाद मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी अब गेंदबाजों की थी. भारत के गेंदबाजों ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 7.4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके अलावा जडेजा और पांड्या ने 8-8 ओवरों की गेंदबाजी की. दोनों ने अपने स्पेल में 43-43 रन दिए और 2-2 विकेट भी अपने नाम किए.
पाकिस्तान की हार का कारण रहा उनकी टीम का हर मोर्चे पर फेल होना. मैच में पाकिस्तान की न गेंदबाजी चली और न ही बल्लेबाजी. दोनों ही क्षेत्र में टीम ने निराश किया. तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के अलावा टीम का कोई और गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सका. आमिर ने 8.1 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 30 रन दिए साथ ही उन्होंने एक ओवर मेडेन भी किया. बल्लेबाजी में ओपनर बल्लेबाज अजहर अली के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को छूने में कामयाब नहीं हो सका. अजहर ने 65 गेंदों पर 50 रन बनाए.