RECORD: रैना के आगे पस्त हुए विराट, IPL के बादशाद हैं रैना!
आईपीएल सीज़न 9 में एक के बाद एक 4 शतक लगा चुके विराट कोहली बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं जिसमें वो आईपीएल इतिहास में 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ के साथ इस सीज़न सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
लेकिन इसके बावजूद एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कभी भी विराट के नाम नहीं हो सकता और रैना ने कल रात उसे भी हासिल कर उस रिकॉर्ड पर काबिज़ इकलौते रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.
जी हां आईपीएल के 9 सालों के इतिहास में रोहित के बाद अब रैना भी वो बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होनें हर सीज़न 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. यानि सबसे अधिक कंसिसटेंट बल्लेबाज़.
रैना ने आईपीएल के हर सीज़न में क्रमश: 421,434,520,438,441,548,523,374 और इस सीज़न अब तक 339 रन बना लिए हैं.
रैना के अलावा रोहित शर्मा ने भी आईपीएल सीज़न 8 से लेकर अब तक हर बार 300 से अधिक रन बनाए हैं.
विराट कोहली भी इस कड़ी में शामिल हो सकते थे अगर वो साल 2008 और 2009 में कुछ कमाल दिखा पाते तो. विराट ने साल 2008 में 165 जबकि साल 2009 में वो महज़ 246 रन ही बना सके.