KKR टीम छोड़ना चाहता है पिछले 3 सालों से टीम का हिस्सा ये स्टार?
कल गुरूवार रात खेले गए कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात लायन्स के बीच मुकाबले में गुजरात ने केकेआर की टीम को एकतरफा हराते हुए आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. वहीं केकेआर की मुसीबतें इस हार के बाद बड़ गई हैं.
लेकिन केकेआर की टीम को इस हार के बावजूद एक और बड़ा झटका लग सकता हैं. जी हां केकेआर की टीम में पिछले 3 सालों से मौजूद एक स्टार स्पिनर ने अब केकेआर की टीम को छोड़ने का मन बना लिया है.
हम बात कर रहे हैं चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की, कुलदीप, केकेआर के लिए आईपीएल में नहीं खेल पाने के कारण बहुत निराश है जिससे वो हताश होकर अब अगले आईपीएल सीज़न में खुद को केकेआर टीम से अलग कर सकते हैं.
कुलदीप ने 2012 में सचिन तेंडुलकर को नेट्स में क्लीन बोल्ड कर चौंका दिया था जिसके बाद 2014 अंडर-19 विश्वकप में हैट-ट्रिक लेकर कुलदीप ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था जिससे खुश होकर केकेआर के कोच वसीम अकरम ने 4.45 लाख की रकम में कुलदीप को केकेआर की टीम में चुना था.
लेकिन तब से लेकर पूरे 3 सीज़न में कुलदीप को मात्र 1 मुकाबला खेलने को मिला है जिससे कुलदीप बुरी तरह से हताश हैं. हालांकि कुलदीप ने साल 2014 में चैंपयिंस लीग में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटककर अपनी टीम के फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका निभाई थी.