Photos: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच रवाना, साथ नहीं गए विराट कोहली, देखें तस्वीरें
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का पहला बैच रवाना हो गया है. आईपीएल 2024 के बीच टीम इंडिया टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका रवाना हुई. लेकिन विराट कोहली टीम इंडिया के साथ नहीं गए.
भारतीय टीम के अमेरिका रवाना होने की तस्वीरें सामने आईं. तस्वीरों में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह तक, टीम के कई खिलाड़ी नज़र आए.
ऑलराउंडर शिवम दुबे के अलावा शुभमन गिल भी नज़र आए. गिल टीम के मुख्य 15 का हिस्सा नहीं हैं. वह ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल हैं.
टीम के साथ अमेरिका न जाने वाले विराट कोहली इन तस्वीरों में नज़र नहीं आए. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी दिखाई दिए.
बता दें कि टी20 विश्व कप की शुरुआत तो 1 जून से हो जाएगी लेकिन भारतीय समयनुसार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा, जो अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा.
टीम इंडिया अभियान की शुरुआत 05 जनवरी, बुधवार से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद भारतीय टीम की पहली भिड़ंत आयरलैंड से होगी. फिर टीम इंडिया का दूसरा मैच 09 जून रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.