Photos: नाइट क्लब में हुई पहली मुलाकात, शादी से पहले बने माता-पिता; जानिए अब क्यों अलग हो रहे हार्दिक और नताशा
मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी खूब सुर्खियां बटोर रही है. ये सारी सुर्खियां उनके और उनकी पत्नी को लेकर बन रही हैं. आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.
हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक एक सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस हैं. नताशा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वह बिग बॉस 8 में भी नजर आ चुकी हैं और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या और नताशा की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. जहां हार्दिक ने अपनी बातों से नताशा का दिल जीत लिया था. उस वक्त हार्दिक को नताशा के बारे में पता भी नहीं था कि वह कौन हैं और क्या करती हैं.
क्रूज पर नए साल का जश्न मनाते हुए, हार्दिक पांड्या ने नताशा को जीवन की सबसे बड़ी खुशी दी. हार्दिक ने अपने घुटनों पर बैठकर नताशा को शादी का प्रपोजल दिया.
30 जुलाई 2020 को उनके पहले बच्चे अगस्त्य पंड्या का जन्म हुआ. हार्दिक और नताशा ने 14 फरवरी को राजस्थान के उदयपुर में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की.
अब दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन हार्दिक और नताशा ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं रखा है. यही वजह है कि दोनों के अलग होने के पीछे की वजह की जानकारी सामने नहीं आई है.