Ind vs Eng 1st Test: बेन स्टोक्स ने बताया दूसरी पारी में विराट के लिए ये थी हमारी 'खास रणनीति'
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से शिकस्त देकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया 169 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने गेंद से शानदार खेल दिखाते हुए दोनों पारियों में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा करके रखीं. उन्होंने इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के विकेट समेत 6 अहम विकेट चटकाए.
लेकिन मैच के बाद स्टोक्स ने उस रणनीति का भी खुलासा किया जिससे उन्होंने कप्तान कोहली को आउट कर जीत का दरवाज़ा खोल दिया.
उन्होंने कहा, 'भारतीय कप्तान ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया. हमारी रणनीति थी कि वो आउट स्विंग से निपटने के लिए ऑफ स्टंप से बाहर आ रहे थे और इसी वजह से मैंने गेंद अंदर लाने की कोशिश की और यह रणनीति काम कर गई। क्योंकि इस तरह के लम्हे लही मैच का रूख बदल सकते हैं.''
जिस समय स्टोक्स ने विराट को आउट कर पवेलियन भेजा तब भारत जीत से कुछ कदम ही दूर था. लेकिन इस विकेट ने मैच को भारत के हाथों से छीन लिया.