ट्रेनिंग कैंप से पहले युवराज ने शेयर किया पोस्ट, फैंस बोले टीम इंडिया में करो वापसी
पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह फैंस चाहते हैं कि एक बार फिर से वो टीम इंडिया में आए और अपने फैंस के लिए फेयरवेल मैच खेलें.
लेकिन युवराज सिंह का हालिया प्रदर्शन और फिटनेस इस बात की गवाही कम ही देता है कि अब फिर युवराज सिंह मैदान पर देश के लिए वापसी कर पाएंगे.
टीम इंडिया का ये वर्ल्डकप हीरो इन दिनों अपनी पत्नी हेज़ल कीच के साथ इंग्लैंड में है. जहां पर वो एक बार फिर एक नई शुरूआत करने की तैयारी कर रहे हैं.
युवी ने अपने सोशल मीडिया पेज इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
इसके साथ युवी ने लिखा, ''अपने ट्रेनिंग कैंप से पहले दौड़ लगाकर खुद को तैयार कर रहा हूं. साथ ही खूबसूरत इंग्लिश मौसम का भी लुत्फ उठा रहा हूं. ये हेज़लकीच का बचपन का प्ले ग्राउंड है.''
युवी के इस पोस्ट को देखर फैंस ने भी सोशल मीडिया पर दरख्वास्त की कि वो एक बार फिर देश के लिए वापसी करें.
आपको बता दें कि टीम इंडिया भी इन दिनों में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में जुटी है.