India vs Australia: पहले टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में इन तीन गेंदबाज़ों को टीम में चाहते हैं ज़हीर खान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ शुरु होने में अब सिर्फ 2 दिन का समय बचा है. टीम इंडिया एडिलेड की धरती पर पहुंच गई है जहां पर सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाना है.
71 सालों के इतिहास में टीम इंडिया कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने में नाकामयाब रही है. लेकिन इस बार पहली बार ऐसा लग रहा है कि भारत सीरीज़ जीतकर इस सूखे को खत्म कर लौट सकता है.
ऐसा ही कुछ मानना है टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान का. ज़हीर ने आजतक से खास बात करते हुए कहा कि इस बार भारतीय बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा दम है और बल्लेबाज भारत को टेस्ट सीरीज जिता सकते है.
ज़हीर ने कहा, ''मैं समझता हूं भारत के पास बहुत अच्छा मौका है कि वो ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीतकर लौटे. भारत की बल्लेबाज़ी अनुभव और दूसरी चीज़ों के आधार पर भी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है.''
वहीं साथ ही ज़हीर ने ये भी कहा कि ''दोनों टीमों की तुलना में गेंदबाज़ी बराबर की है. लेकिन बुमराह, शमी और उमेश यादव अगर पहले मैच में खेलते हैं तो ये अच्छा कॉम्बिनेशन होगा.''
ज़हीर बोले कि ''अगर हमारे बल्लेबाज़ पहली पारी में 350-400 रनों का प्लेटफॉर्म दें या फिर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियन टोटल के नज़दीक जाएं तो फिर गेंदबाज़ों के पास इतनी काबीलियत हैं कि वो अच्छा कर सकते हैं.''
वहीं विराट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''विराट पिछले कुछ सालों से हर सीरीज़ में एक बड़ा और लीडरशिप का रोल अच्छी तरह से अदा कर रहे है. इस सीरीज़ में भी वो अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.''