ICC T20I Rankings: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में इन दो खिलाड़ियों को हुआ बड़ा फायदा, धवन की लंबी छलांग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खत्म हुई टी20 सीरीज़ के बाद सबसे अधिक फायदा किसी को हुआ है तो वो कोई और नहीं ब्लकि दोनों टीमों के स्टार स्पिनर्स हैं.
जी हां, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकमात्र टी20 और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ के बाद आईसीसी ने अंतराष्ट्रीय टी20 की रैंकिंग जारी की है.
इसमें गेंदबाज़ों की रैंकिंग में कुलदीप यादव 20 पायदानों की छलांग लगाकर पहली बार अपने करियर में टॉप-5 गेंदबाज़ों में पहुंचने में कामयाब रहे हैं. वो अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई रिस्ट स्पिनर एडम ज़म्पा भी 17 पायदान ऊपर पांचवे स्थान पर आ गए हैं.
गेंदबाज़ों में अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान अब भी पहले पायदान पर काबिज़ हैं.
वही बल्लेबाज़ों में भी टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन को अपने शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है, शिखर अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवी रैंकिंग पर आ गए हैं.
वहीं बल्लेबाज़ी में अब भी पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले पायदान पर बने हुए हैं.