IND VS PAK: कब है भारत-पाकिस्तान मैच? इस साल कितनी बार दोनों देशों के बीच होगा मुकाबला?
पहलगाम में आम नागरिकों पर हमले के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तान पर फूट रहा है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी सहित कई लोगों ने मांग की है कि भारत को पाकिस्तान के साथ अब कभी भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. लेकिन दोनों टीमें सितंबर के महीने में एक दूसरे का सामना कर सकती हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल एक मुकाबला हुआ है. दोनों का सामना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुआ था. जहां भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. दोनों टीमें अब एशिया कप 2025 में एक-दो नहीं बल्कि तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकती हैं.
एशिया कप की मेजबानी भारतीय टीम को करनी है. लेकिन टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान पाकिस्तान के घर मैच नहीं खेलने गई थी. जिसकी वजह से हो सकता है कि पाकिस्तान भी भारत में मैच खेलने न आए. ऐसे में श्रीलंका या यूएई को एशिया कप की मेजबानी मिल सकती है.
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान समेत 8 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी. 8 टीमों को दो ग्रुप में बाटा जाएगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है.
अगर ऐसा होता है तो भारत पाकिस्तान तीन बार टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना कर सकती हैं. जहां पहली बार दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ेंगी. इसके बाद सुपर-4 राउंड में भी दोनों टीमें के बीच मुकाबला हो सकता है.
भारत-पाकिस्तान तीसरी बार इस टूर्नामेंट में तब भिड़ सकती है, जब दोनों टीमें फाइनल में जगह बना लेंगी. बता दें कि एशिया कप 2025 को लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं आई है. एशिया कप के शेड्यूल, मेजबान, फॉर्मेट और टीम के बारे में जल्द जानकारी आ सकती है.