हैदराबाद और मुंबई के मैच पर पड़ा पहलगाम आतंकी हमले का असर, IPL ने ले डाला गंभीर फैसला
बीसीसीआई ने मैच से पहले ये गाइडलाइंस कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जारी की हैं. पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है.
हैदराबाद और मुबंई के बीच बुधवार को होने वाले मैच में सभी खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड बांध कर आएंगे. पीटीआई के मुताबिक, आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी स्टेडियम में एक मिनट का मौन रखा जाएगा.
बीसीसीआई की तरफ से ये भी फैसला लिया गया है कि मुंबई और हैदराबाद के मैच में चीयरलीडर्स भी नजर नहीं आएंगी.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच में क्रैकर्स भी नहीं चलाए जाएंगे. ये फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद सामने आया है.
हैदराबाद और मुंबई के बीच ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ की घायलों का उपचार भी किया जा रहा है.