IND VS PAK Dubai: भारत-पाकिस्तान मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर होगी नजर, बाबर या अय्यर कौन दिखाएगा दम?
भारत पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को खेला जाना है. इस दौरान इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी.
शाहीन शाह अफरीदी हमेशा से नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हैं और बड़े-बड़े बल्लेबाज का शिकार करते हैं. ऐसे में भारत के लिए वह खतरा बन सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. गिल से एक बार फिर सभी को उम्मीदें होंगी की पाकिस्तान के खिलाफ भी वह बड़ी पारी खेलें.
बाबर आजम लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे थे. हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के पहले मैच में 64 रन बनाकर फॉर्म हासिल कर लिया है. बाबर इस दौरान भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. अय्यर आखिरी बार जब पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 में मैदान पर उतरे थे तब उन्होंने नाबाद अर्द्धशतक जड़ा था.
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भले ही इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हों. लेकिन जब भी उनके सामने पाकिस्तान होती है तो कोहली के बल्ले से ज्यादातर समय रन निकलते ही हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का वनडे में 50 से अधिक का औसत है.