Champions Trophy 2025: 'कोहली पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में जड़ेंगे शतक', जानें किस दिग्गज ने की भविष्यवाणी
भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ेंगे.
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक हरभजन का मानना है कि पिछले 4 महीने कोहली के लिए कैसे भी रहे हों, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते हैं तो सबको यही याद रहेगा.
हरभजन ने कहा कि कोहली के पीछे पूरा देश खड़ा है और उन्हें उम्मीद है कि कोहली इस मैच में वनडे करियर का 51वां शतक जड़ेंगे.
हरभजन ने कहा कि अगर कोहली शतक जड़ेंगे तो वह मैच के बाद भंगड़ा करेंगे. उनका मानना है कि कोहली को अपनी भूमिका मालूम है और टीम को इस समय में जरुरत है कि वह फॉर्म में आएं.
कोहली का वनडे में लगातार खराब फॉर्म जारी है. उन्होंने पिछले 6 वनडे पारियों में सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा पार किया है.
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 में कोहली ने आखिरी वनडे शतक लगाया था. फैंस लगभग दो साल से कोहली के वनडे में शतक का इंतजार कर रहे हैं.