IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड की टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज का समापन करना चाहेगी.
सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर दो विकेट चटकाए थे. टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले मैच में कुछ नए चेहरों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे युवा बल्लेबाज ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में खेलने का मौका मिल सकता है. वर्ल्ड कप में एक मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन वह फ्लॉप रहे थे. इस सीरीज में उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है, लेकिन आखिरी मैच में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है.
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है. अगले मैच में सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
दिग्गज स्पिनर युज़वेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया. शुरुआती दो मुकाबलों में टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को मौका दिया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में पूरी संभावना है कि आखिरी मुकाबले में युज़वेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.