Cricketers Who Did Two Marriages: दिनेश कार्तिक से मोहम्मद अजहरुद्दीन तक, नहीं चली पहली शादी, दो-दो बार दूल्हा बने ये क्रिकेटर्स
देश की कई चर्चित हस्तियां ऐसी रही हैं जिन्होंने दो या उससे अधिक बार शादी की. पहले पार्टनर से रिश्ते बिगड़ने पर ये लोग तलाक लेकर अलग हो गए थे. तलाक के बाद इन्होंने खुद को एक मौका और दिया और दूसरी शादी रचा ली. बात क्रिकेटर्स की करें तो यहां भी कई ऐसे नाम हैं जो दो-दो बार दूल्हा बनें.
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने दो बार शादी की. पहली पत्नी निकिता से साल 2015 में तलाक के बाद कार्तिक ने दिपिका पल्लिकल से शादी रचा ली थी. दीपिका और दिनेश कार्तिक के जुड़वा बेटे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दो शादियां की. पहली पत्नी का नाम नौरीन था. साल 1996 में नौरीन से तलाक के बाद अजहर ने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी कर ली थी.
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी क्रिकेटर थे. उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले थे. योगराज भी दो बार दूल्हा बने थे. उिननकी पहली पत्नी शबनम थीं जो युवराज की मां हैं. योगराज की दूसरी पत्नी का नाम सतवीर कौर है.
क्रिकेटर विनोद कांबली की पहली शादी नियोल लुईस से हुई थी. नियोल कांबली के बचपन की दोस्त थीं. हालांकि शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए. नियोल से तलाक के बाद कांबली ने एंड्रिया हिवेट से दूसरी शादी रचाई है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे जवागल श्रीनाथ भी दो बार दूल्हा बने थे. उनकी पहली शादी साल 1999 में ज्योत्सना संग हुई थी. 2007 में ज्योत्सना से तलाक के बाद श्रीनाथ ने माधवी पत्रावली से दूसरी शादी की.