Photos: कोहली-पुजारा ने एक साथ नेट्स में की प्रैक्टिस, जडेजा ने भी लगाए कई बड़े शॉट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. पहला मैच नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. (फोटो - बीसीसीआई)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शुक्रवार को एक साथ प्रैक्टिस करते नजर आए. इन दोनों ने कई तरह के शॉट्स पर काम किया. (फोटो - बीसीसीआई)
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है. वे चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन फिट होने के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली. जडेजा को नागपुर में खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है (फोटो - बीसीसीआई)
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके बाद 17 फरवरी से दूसरे टेस्ट मैच का आगाज होगा. टीम इंडिया ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए ही टीम का चयन किया है.