IND vs AUS Test Stats: अनिल कुंबले ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 गेंदबाजों में हैं चार स्पिनर्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. इस पूर्व भारतीय स्पिनर ने 20 मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए. कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30.32 की औसत से विकेट लिए.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हरभजन सिंह हैं. हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैचों की 35 पारियों में 95 विकेट हासिल किए. इस दौरान इनका गेंदबाजी औसत 29.95 रहा.
इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिआई स्पिनर नाथन लियोन का है. लियोन अब तक 22 मैचों की 41 पारियों में 94 विकेट चटका चुके हैं. इनका गेंदबाजी औसत 34.75 रहा है. लियोन इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड में शामिल हैं. वह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं.
वर्तमान भारतीय स्क्वाड में शामिल आर अश्विन भी टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं. अश्विन ने 18 मैचों की 34 पारियों में 31.48 की बॉलिंग एवरेज से 89 विकेट चटकाए हैं. अश्विन भी इस बार इस लिस्ट में आगे निकल सकते हैं.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव यहां पांचवें पायदान पर हैं. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों की 38 पारियों में 79 विकेट चटकाए हैं. कपिल देव ने कंगारू टीम के खिलाफ 25.35 के लाजवाब गेंदबाजी औसत से बॉलिंग की है.