एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में चार भारतीय
वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने ये रिकॉर्ड आज से 27 साल पहले बनाया था. सचिन का ये रिकॉर्ड अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है.
सचिन ने साल 1998 में 65.31 की औसत से 34 मैचों में 1894 रन बनाए थे. सचिन ने इस दौरान 7 अर्धशतक और 9 शतक जड़े थे. सचिन ने उस साल 102.15 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने साल 1999 में 46.50 की औसत से 41 मैचों में 1767 रन बनाए थे. जिसमें 10 अर्धशतक और चार शतक शामिल थे.
तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं. राहुल ने साल 1999 में 43 मैचों में 46.34 की औसत से 1761 रन बनाए थे. जिसमें 8 अर्धशतक और 6 शतक शामिल थे.
सचिन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी हैं. सचिन ने साल 1996 में लगभग 54 की औसत से 1611 रन बनाए थे. जिसमें 9 अर्धशतक और 6 शतक शामिल थे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. हेडन ने साल 2007 में 59.29 की औसत से 1601 रन बनाए थे. जिसमें 6 अर्धशतक और 5 शतक शामिल थे.