IND Vs PAK: एशिया कप में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं ये 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी, मैच जीतना है तो इनको रोकना जरुरी
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होगा. भारतीय टीम को अगर ये मैच जीतना है तो, उन्हें पाकिस्तान के इन चार खिलाड़ियों को रोकना होगा.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी बढ़ियां रहा है. अफरीदी इस बार भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अपनी तेज रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कत में डाल सकते हैं. रऊफ अगर रिदम में आ गए तो, वो अकेले ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं.
पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अगर वो चल गए तो, भारत के लिए ये मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा.
पाकिस्तान टीम के कप्तान और ऑलराउंडर सलमान आगा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वो कप्तान के तौर पर अच्छा करने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप में तीन मुकाबले हुए हैं. जिसमें से दो भारत ने जीता है. वहीं पाकिस्तान ने एक मैच जीता है.