जडेजा को क्रिकेटर नहीं सैनिक बनाना चाहते थे पिता
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर 'सर' रविंद्र जडेजा आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र जन्मे रविंद्र जडेजा मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह हमेशा लाइमलाइट बने रहते है. आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
साधारण परिवार में जन्में जडेजा के पिता नहीं चाहते थे वो क्रिकेट को अपना करियर बनाए. जडेजा के पिता उन्हें आर्मी स्कुल में डालना चाहते थे ताकि जडेजा सेना की नौकरी करे जबकि उनकी मां ने क्रिकेट को लेकर हमेशा उनका समर्थन किया. जडेजा के पिता एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे जबकि उनकी मां नर्स थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जडेजा उन खिलाड़ियों में शामिल है जो एक नहीं बल्कि दो बार अंडर-19 वर्ल्डकप का हिस्सा रहे हैं. पहली बार साल 2006 में और दूसरी बार विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 में भी टीम का हिस्सा थे.
जडेजा हमेशा किसी ना किसी विवाद में बने रहते हैं. आईपीएल में दो टीम के साथ करार हो या साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन के साथ हुआ झगड़ा या फिर टाइगर रिजर्व में फोटग्राफी, किसी न किसी वजह से वे सुर्खियों में बने रहे हैं.
रविंद्र जडेजा को घुड़सवारी का बहुत शौक है यही वजह है कि जामनगर स्थित अपने फार्महाउस में उन्होंने दो घोड़े गंगा और केसर पाल रखे हैं.