RECORD: सबसे तेज़ शतकों के मामले में विराट से आगे निकले आमला
5 मैचों की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले को 88 रनों से जीतकर साउथ अफ्रीका टीम ने श्रीलंकाई टीम को लगातार 5वें मैच में हराकर सीरीज़ को 5-0 से जीत लिया.
आखिरी वनडे मुकाबले में क्विंटन डी कॉक और हाशिम आमला ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ाएरा पेश करते हुए रिकॉर्ड पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.
इस मुकाबले में जहां क्विंटन डी कॉक सबसे तेज 12 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. क्विंटन डी कॉक ने यह कारनामा वनडे क्रिकेट की 74वीं इनिंग में पूरा किया.
इसके साथ ही हाशिम आमला ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. विराट कोहली का रिकॉर्ड धवस्त करते हुए हाशिम आमला 24 वनडे शतकों तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
उन्होंने 142 पारियों में 24 वनडे शतक लगाए, जबकि विराट ने ये कारनामा 161 पारियों में किया है.
इसके साथ ही हाशिम आमला सबसे तेज़ 50 अंतराष्ट्रीय शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
आमला ने 348 पारियों में 50 शतक लगा दिए हैं और इसके साथ ही वो 50 अंतराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज़ बन गए हैं.