RECORD: डेनिस लिली को पछाड़ सबसे तेज़ 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने अश्विन रवि
भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 388 रनों पर ऑल-आउट कर 299 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने 3, जडेजा और अश्विन ने 2-2 जबकि भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया.
लेकिन भारतीय गेंदबाज़ी के स्टार आर अश्विन ने इन 2 विकेटों के साथ रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम एक बार फिर दर्ज करवा लिया है.
आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम मैच खेले हुए 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
अश्विन ने अपने करियर के 45वें टेस्ट में ये कारनामा कर दिखाया, इसके साथ ही उन्होंने डेनिस लिली के 48 टेस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर लंच तक का अपडेट मिलने तक 300 रनों की बढ़त हासिल कर मैच में मजबूत स्थिती बना ली है.