मोहाली टेस्ट: आंकड़े दे रहे हैं टीम इंडिया की जीत की गवाही
भारतीय गेंदबाजों द्वारा रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट में जीत की उम्मीद बढ़ा दी है.
टीम इंडिया को जीत की खुशबू इसलिए भी आने लगी है क्योंकि इंग्लैंड की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई है. दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने महज 78 रन के स्कोर पर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया है. जबकि अभी बढ़त खत्म करने के लिए उसे 56 रनों की और जरूरत है.
रिकॉर्ड के लिए आपको बता दें कि कोई भी मेहमान टीम भारत के खिलाफ पहली पारी में 65 या उससे अधिक रन से पिछड़ने के बाद कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.
आखिरी बार 52 साल पहले 1964 में बॉब सिम्पसन के अगुआई में आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 65 रन से पिछड़ने के बावजूद भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी.
इंग्ललैंड ने पहली में 283 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 417 रन बनाकर 134 रन की बढ़त हासिल की.
निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा और जयंत यादव ने अर्द्धशतकिय पारी खेल कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ले आए.