रविन्द्र जडेजा की ऑडी से टकराई स्कूटी सवार लड़की, क्रिकेटर ने खुद पहुंचाया अस्पताल
टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा की ऑडी कार से गुजरात के जाननगर में एक स्कूटी सवार की टक्कर हो गई.
आज जडेजा जाम नगर के जॉगर्स पार्क एरिया की पार्क कॉलोनी सोसाइटी स्थित अपने घर से अपनी ऑडी में पत्नी रीवा के साथ निकले जिसके बाद उनकी कार के पिछले हिस्से से आकर एक स्कूटी सवार टकरा गई.
मोपेड पर सवार लड़की को चोटें आईं और रविन्द्र जडेजा तुरंत उस लड़की को अस्पताल ले गए. खबरों के मुताबिक जडेजा की कार से टकराई लड़की जामनगर के विद्यासागर इन्फोटेक में पढ़ाई कर रही हैं.
हाल ही में रविन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा थे, अब टी20 सीरीज़ से उन्हें आराम दिया गया है जिसकी वजह से वो अपने गृहनगर जामनगर में मौजूद हैं.
जडेजा ने भारत के लिए 100 से ज्यादा वनडे, 25 टेस्ट और 39 टी20 मुकाबलों में अपना योगदान दिया है.