सहवाग ने रईस और काबिल में इस फिल्म को बताया 'शानदार'!
सुपरस्टार शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की फिल्में 'रईस' और ‘काबिल’ एक साथ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है.
दोनों फिल्मों ने साल 2017 की शुरूआत में ही बॉक्स-ऑफिस को शानदार शुरूआत दी है.
दोनों फिल्मों का पहला तीन दिन का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन आ गया है. जहां रईस ने पहले तीन दिन में 59.83 करोड़ की कमाई की है. वहीं काबिल ने 38.87 करोड़ कमाकर खुद को बड़े पर्दे पर बरकरार रखा है.
इन दोनों फिल्मों में से जिस फिल्म को देखना टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने चुना है वो है ऋतिक रोशन की काबिल.
वीरू ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए खुद के साथ अपनी पत्नी की सिनेमाघर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'काबिल देखते हुए, ऋतिक रोशन के शानदार अभिनय के साथ खूबसूरत फिल्म.'
आपको बता दें कि ऋतिक की फिल्म काबिल को बॉक्स-ऑफिस पर फैंस और समिक्षकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.