RECORD: अज़हर अली ने तोड़ा 38 साल पुराना 'शर्मनाक' रिकॉर्ड
न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में तीसरे दिन के खेल की समाप्ती तक न्यूज़ीलैंड की टीम ने मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. तीसरे दिन के खेल की समाप्ती पर दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 129 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुका है जबकि उसे महज़ 62 रनों की लीड ही मिल पाई है.
यानी भारत में 3-0 से करारी शिकस्त झेलने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम के पास जीत का एक सुनहरा मौका आ गया है. लेकिन इस मुकाबले में पाकिस्तान ने खराब प्रदर्शन तो किया ही लेकिन उसके ओपनर बल्लेबाज़ अज़हर अली पिछले 38 सालों का एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ गए जो वो खुद भी याद रखना नहीं चाहेंगे.
जी हां अज़हर अली ने दूसरी पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 17.91 का रहा. अज़हर से पहले बतौर ओपनर पाकिस्तान के लिए सबसे खराब स्ट्राईक रेट साल 1978 में सादिक मोहम्मद के बल्ले से निकला था. जिसके पूरे 38 साल बाद पाकिस्तान के किसी ओपनर ने इतने खराब स्ट्राईक रेट से बल्लेबाज़ी की है.
इसके साथ ही पाकिस्तान ने पिछले 5 साल के अपने 50 ओवर के सबसे कम स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने पहले 50 ओवर में महज़ 80 रन बनाए. इससे पहले साल 2011/12 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में 83 रन बनाए थे.
इस मुकाबले की पहली पारी में भी पाकिस्तान की पूरी टीम महज़ 133 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहली पारी में 200 रन बनाए.