WORLD RECORD: सचिन को पीछे छोड़ विराट बने दुनिया के सरताज
भारत औैर इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पुणे में पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के विशाल स्कोर 351 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने एक बार फिर दमदार पारी खेली है.
विराट कोहली ने आज अपनी करियर का 27वां शतक लगाया इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिजेंड सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
विराट कोहली ने आज वनडे क्रिकेट में 27वां वनडे शतक लगाया, लेकिन वनडे क्रिकेट में विराट सबसे कम पारियों में 27 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
उन्होंने महज़ 169 पारियों में 27 वनडे शतक लगा दिए हैं. जबकि पहले सबसे कम पारियों में 27 शतक लगाने का रिकॉर्ड दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम था.
सचिन ने 254 पारियों में 27 शतक लगाए थे. जबकि विराट ने महज़ 169 पारियों में आज ये कारनामा कर दिखाया.
इस लिस्ट में अब तीसरे पायदान पर रिकॉ पॉन्टिंग हैं. उन्होंने 27 शतक पूरे करने के लिए 308 पारियां खेली थी.
जबकि सनत जयासूर्या ने 404 पारियों में 27 शतक लगाए थे.