विराट कोहली ने की सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
भारत औैर इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पुणे में पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के विशाल स्कोर 351 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने एक बार फिर दमदार पारी खेली है.
विराट कोहली ने आज अपनी करियर का 27वां शतक लगाया इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिजेंड सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
विराट कोहली ने आज लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वां वनडे शतक लगाया, ऐसा कारनामा भारत के लिए सिर्फ सचिन तेंदुलकर कर पाए हैं.
सचिन अपने वनडे करियर के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 शतक लगाए थे जिसके बराबर आज विराट आ खड़े हुए हैं. हालांकि विराट कोहली ने महज़ 96 पारियों में 17 शतक लगा डाले हैं जबकि सचिन ने 236 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 शतक लगाए थे.
17 शतक एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो कि किसी भी अन्य देश के बल्लेबाज़ ने नहीं लगाया.
विराट और सचिन के बाद इस लिस्ट में तिलकरात्ने दिलशान आते हैं जिन्होंने लक्ष्य का पीछचा करते हुए 11 शतक लगाए हैं.
क्रिस गेल ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 शतक लगाए हैं.
इस लिस्ट में गेल के बाद अगला नंबर सईद अनवर और सनथ जयासूर्या का है. दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों ने 10-10 शतक लगाए हैं.
रनों का पीछा करते हुए ब्रायन लारा अपने करियर में महज़ 9 शतक ही लगा पाए थे.