31 साल बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने रचा ये कीर्तिमान
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में विशाल 537 रन बनाए डाले जिसके जवाब में भारतीय टीम को भी मजबूत शुरूआत मिली है.
लेकिन इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापिक किया जिसे भारतीय मैदान पर करने में उसे पूरे 31 साल लग गए.
इंग्लैंड टीम ने आखिरी बार चेन्नई में साल 1985 में इस स्कोर से बड़ा स्कोर 652 रन बनाए थे. जिसके बाद भारत के खिलाफ उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर(537 रन) अब जाकर 2016 में आया.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 1985 के बाद से भारत में 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं लेकिन व कभी भी ये कारनामा करने में कामयाब नहीं रही थी. पूरे 31 साल बाद जाकर इंग्लैंड की टीम भारत में इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई.
इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज़ों(जो रूट, मोईन अली और बेन स्टोक्स) ने इस पारी में शानदार शतक भी लगाया.