चार साल बाद टीम इंडिया में हुई युवराज की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू हो रहे तीन वनडे और तीन टी-20 मैचो की सीरीज के लिए टीम ऐलान हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है.
15 सदस्यीय इस टीम में चार खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
घरेलू क्रिकेट में शानदरा प्रर्दशन करने वाले टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है. युवराज अपना आखिरी वनडे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में जबकि मोहली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में खेले टी-20 मैच में नजर आए थे.
इसके अलावा सुरेश रैना को भी टी-20 टीम शामिल किया गया है. रैना आखिरी बार साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नजर आए थे.
ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी वनडे टीम में वापसी करने में कामयाब रहे.
चोट से उबरने के बाद आशिष नेहरा को भी टी-20 टीम में जगह मिली है.
जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का हिस्सा रहे यजुवेंद्र चहल को भी टी-20 टीम में मौका दिया गया है.