धोनी के कप्तानी छोड़ने पर आया शाहिद अफरीदी का बयान
खेल जगत ने महेंद्र सिंह धोनी को उनके शानदार कप्तानी करियर के लिए बधाई दी जिसमें सचिन, अफरीदी, कैफ, हर्षा भोगले जैसे दिग्गज शामिल रहे.
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यह दिन उनके सफल करियर का जश्न मनाने और फैसले का सम्मान करने का है.’’ देश के सबसे सफल कप्तान धोनी ने आज भारत के सीमित ओवरों के कप्तान का पद छोड़कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. इस प्रकार उनका शानदार नेतृत्व का दौर समाप्त हुआ.
धोनी के कप्तानी छोड़ने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाजो शाहिद अफरिदी ने कहा,
इरफान पठान ने लिखा, 'बतौर कप्तान धोनी की विरासत का बखान करने के लिए शब्द भी कम है, बेहद शानदार एमएस धोनी.'
कप्तान धोनी के साथी और स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने लिखा, 'भारत का वो सबसे सफल कप्तान जिसने अपनी सोच को हकीकत में तब्दील किया, जिन्होंने कई लोगों को सपने देखने और उन्हें हकीकत में तब्दील करने के लिए प्रेरित किया. आपको सलाम'