कैफ ने सेना को लेकर दिया ऐसा बयान जिसे पढ़कर आपको होगा गर्व
एक समय टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान माने जाने वाले मोहम्मद कैफ इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं.
कैफ ने हाल ही में कप्तान धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी दि अनटोल्ड स्टोरी को लेकर कमेंट किया था. लेकिन इस बार उन्होंने भारतीय सेना को लेकर अपनी राय ज़ाहिर की है.
जी हां कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लेते हुए लिखा, ''सभी जवानों की छुट्टियां कैंसल हो गई हैं. किसी ट्रेन या बस में अगर आप किसी जवान को खड़े देखते हैं तो प्लीज उसे अपनी सीट ऑफर करें.' हाल ही में भारतीय सेना के जवानों की छुट्टी रद्द करने के ऑर्डर आए थे.
मोहम्मद कैफ ने इससे पहले भी भारतीय सेना का साहस बढ़ाने वाले कई ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, बारामुला में हमारी सुरक्षा के लिए शहीद होने वाले सभी बहादुर जवानों को मेरा सलाम.'
एक समय टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की जान और बेहतरीन फील्डर मोहम्मद कैफ को लेकर फिल्म में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जिसमें वो कप्तान धोनी को वनडे में उनके डेब्य मैच में रनआउट करा देते है. जिसके बाद धोनी के दोस्त कैफ को भला-बुरा भी कहते हैं.
इस पर खुद कैफ ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कहा कि 'नहीं भाई, मेरा गलती नहीं था.'