बर्थडे स्पेशल: आयशा को देखकर पहली नजर में ही 'बोल्ड' हुए थे शिखर
टीम इंडिया में 'गब्बर' के नाम से मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. शिखर का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ. शिखर का क्रिकेटिंग करियर काफी दिलचस्प रहा है लेकिन उससे भी अधिक दिलचस्प उनकी निजी जिंदगी रही है.
टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी को क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन, क्या आपको पता है कि मैदान के बाहर शिखर किसे देखकर पहली ही नजर में बोल्ड हो गए थे.
जी हां, हम बात कर रहे शिखर की पत्नी आयशा मुखर्जी की. शिखर और आयशा की सबसे पहले फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी और आयशा को देखते ही शिखर को प्यार हो गया.
शिखर और आयशा की प्रेम कहानी में टीम इंडिया के टर्बनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह का भी अहम योगदान रहा है, क्योंकि हरभजन ने ही सबसे पहले आयशा की तस्वीर शिखर को दिखाया था.
आयशा ऑस्ट्रेलियाई मूल की बॉक्सर रही चुकी हैं. आयशा का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ लेकिन उनके पिता बंगाली है जबकि उनकी मां ब्रिटेन की है.
आपको बता दे कि आयशा शिखर धवन से उम्र में 10 साल बड़ी हैं और ये शिखर के साथ उनकी दूसरी शादी है, जबकि शिखर की यह पहली शादी है.
आयशा और शिखर तीन बच्चों के माता-पिता हैं. आयशा को पहली शादी से दो बेटियां है और शिखर के साथ उन्हें एक बेटा जोरावर है.
शिखर ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 23 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेला है. टेस्ट में शिखर ने 59.95 के स्ट्राइक रेट से 1464 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 90.26 के स्ट्राइक रेट से 3078 रन अपने नाम किए.