भारत-पाक में बेहतर संबंध के लिए क्रिकेट जरूरी: जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी अजय जडेजा ने हाल ही में जावेद मियांदाद के भारत को डरी हुई कौम वाले बयान पर करारा जवाब दिया. बनारस में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे अजय जडेजा ने इस मुद्दे को लेकर बात की.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जावेद मियांदाद के बयान पर अजय जडेजा ने कहा कि 'कोई घर में बैठ कर कुछ भी बोले तो उसे किसी भी कीमत पर महत्व नहीं देना चाहिए.
बदले हालात में संबंध सुधारने के लिए क्रिकेट सबसे बेहतर माध्यम है. पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने मीडिया से बातचीत में आतंकवादी रहे ओसामा बिन लादेन को लेकर भी बयान दिया.
अजय जड़ेजा ने कहा कि दोनो देशों के बीच अभी तो कोई मैच या दौरा नहीं है और अगर कोई दौरा होता भी तो ऐसे हालत में भी कोई जाना आना नहीं हो सकता है.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा किसी भी देश के खिलाड़ी और कलाकार या सामान्य इंसान की गलती नहीं होती है. बदले हालात में सम्बन्ध सुधारने के लिए क्रिकेट सबसे बेहतर माध्यम है.
जड़ेजा ने कहा अगर भारत के पत्रकार को पाकिस्तान वाले सिर्फ इसलिए आने से रोक दे कि भारत अच्छा देश नहीं है तो ये गलत है. मैं तो ये मानता हूं कि ये अपना पर्सनल व्यू है क्योंकि अगर अमेरिका से कोई विवाद होता तो क्या वहां का खाना बंद कर देंगे क्या? किसी देश के इंसान या खिलाड़ी की कोई गलती नहीं है.