ASIA CUP: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पाक को हरा छठी बार बनीं चैम्पिन
भारतीय महिला क्रिकेटरों ने एशिया कप में अपना दबदबा जारी रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 17 रन से हराते हुए लगातार छठी बार महिला एशिया कप खिताब पर अपना कब्जा किया.
इससे पहले भारत ने 2012 में चीन के ग्वांगझू में हुए इस टूर्नामेंट के बीते संस्करण के फाइनल में पाकिस्तान को ही 19 रनों से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी.
भारतीय टीम के इस जीत पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने महिला टीम को बधाई दी.
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम को बधाई देते हुए कहा, एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. विपक्षी के लिए नो मौका.
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी टीम को बधाई दी और कहा, फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रर्दशन टीम इंडिया. पाकिस्तान को हराकर ऐशिया कप पर कब्जा जमाने के लिए ढेर सारी बधाई.
टीम इंडिया के टर्बनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह ने भी टीम को बधाई और कहा, बधाई हो टीम इंडिया बेहतरीन प्रर्दशन.
सर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर कहा, इस जीत पर जितनी खुश टीम इंडिया नहीं होगी उससे अधिक पाकिस्तान के टेवीवीजन निर्माता हो रहे होंगे
सर रविंद्र जडेजा ने एक और ट्वीट कर लिखा अगली बार बेहतर होगा कि पाकिस्तान अपनी मेन्स टीम को खेलने भेजें भारतीय महिला टीम उन्हें हराने के लिए काफी है.