धोनी की फिल्म में युवराज का जादू !
महेन्द्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म MS Dhoni: The Untold Story बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म देखने के बाद क्रिकेट का एक मैच अचानक से दर्शकों के बीच जिज्ञासा बढ़ा देता है कि क्या ऐसा हुआ था.
हम बात कर रहे उस मैच की जिसका फिल्म में भी जिक्र है. धोनी अपने दोस्तों को बताते हैं कि एक खिलाड़ी ने अकेले उनकी टीम से ज्यादा रन बना दिया और उनकी टीम को दुबारा बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.
वो खिलाड़ी थे युवराज सिंह, अंडर 19 विश्व कप से पहले धोनी और युवराज का आमना सामना कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 1999 में हुआ था. मुकाबला पंजाब और बिहार के बीच था.
धोनी के करियर को लेकर इस मैच को फिल्म में अहम बताया गया है. धोनी जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम 159 पर 5 विकेट गंवा चुकी थी.
धोनी ने इसके बाद 14 चौके और 2 छक्के के साथ 84 रन की अहम पारी खेली. फिल्म के अनुसार धोनी के दोस्त उनसे जानना चाहते हैं कि मैच का क्या हुआ.
इसके बाद धोनी ने बताया कि कैसे एक खिलाड़ी ने पूरे मैच में तबाही ला दी और अकेले बिहार के स्कोर 357 से एक रन अधिक बना कर टीम का स्कोर 5 विकेट पर 854 रन पर पहुंचा दिया.
धोनी को अंडर 19 विश्व कप टीम के लिए नहीं चुना गया जबकि मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने विश्व कप जीता था जिसके स्टार युवराज सिंह बने थे.