युवराज की शादी पर बल्लेबाज़ ने की युवी के सबसे बड़े RECORD की बराबरी
टीम इंडिया के स्टार युवराज सिंह की शादी के दिन ही एक भारतीय युवा बल्लेबाज़ ने उनके छक्कों के सबसे बड़ी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
जी हां युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ओवर में छह गेंदो पर छह छक्के लगाए थे.
ऐसा ही कारनामा आरसीएफ के खिलाफ ‘टाइम्स शील्ड बी डिविजन’ के एक मैच में पश्विमि रेलवे के लिए खेलते हुए 23 वर्षीय बल्लेबाज सागर मिश्रा ने भी कर दिखाया.
विपक्षी टीम के ऑफ स्पिनर तुषार कुमार के एक ओवर में 6 छक्के जड़ फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सर गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री और एलेक्स हेल्स की लिस्ट में अब सागर मिश्रा का नाम भी शामिल हो गए हैं.
वेस्टर्न रेलवे के ऑलराउंडर सागर मिश्रा ने 46 गेंदो की अपनी पारी में शानदार 91 रन बनाए. इस मैच के दौरान आखिरी 11 गेंदों में उन्होंने 9 छक्के लगा डाले.
सागर ने अपनी इस शानदार पारी के बाद कहा, ‘मैं एक ऑलराउंडर हूं. मुझे पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होती है. उस हिसाब से मुझे अपने गेम को भी सुधारना होता है. विपक्षी टीम पांचवें क्रम से नीचे के बल्लेबाजों के लिए फील्ड फैला देती हैं, मैं सीखने की कोशिश कर रहा हूं की फील्ड को कैसे क्लियर किया जाए.’